हिमाचल; स्वास्थ विभाग में तैनात 1800 आउटसोर्स कर्मी हुए बेरोजगार, सचिवालय पहुचे प्रदेश भर के कर्मी, CM से लगाई अनुबंध काल बढ़ाने की गुहार, पढ़ें पूरी खबर..

full10247
Spread the love

हिमाचल में कोरोनाकाल में सरकारी क्षेत्र में सेवा का जज्बा लेकर स्वास्थ्य विभाग में रखे आउटसोर्स कर्मियों अब कोई पूछने वाला नहीं है। इनको कोरोनाकाल मे अनुबंध पर रखा गया था। प्रदेशभर में ऐसे करीब 1800 आउटसोर्स कर्मी है जिन्हें अब बाहर का रास्ता दिखा दिया जा रहा हैं । पढ़ें पूरी खबर..

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार ( 02, अप्रैल)कोरोना काल के दौरान आउटसोर्स आधार पर अस्पतालों में रखे गए कर्मचारियों का अनुबंध बीते दिन खत्म हो गया है। प्रदेश भर में कोरोना के दौरान 18 सौ के करीब स्वास्थ्य विभाग में कर्मी आउटसोर्स पर तैनात है। जिसमे 100 के करीब स्टाफ नर्स भी शामिल है और इन्हें कोविड वॉरियर का तमगा भी दिया गया था लेकिन अब इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

कंम्पनी को दिए गए टेंडर की अवधि शुक्रवार को खत्म हो गई है जिसके चलते अब इन कर्मियों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। वहीं शनिवार को प्रदेशभर से आउटसोर्स काम कर रही स्टाफ नर्से सचिवालय पहुची जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सेवा विस्तार देने और स्थाई नीति बनाने की गुहार लगाई।

सचिवालय पहुंची स्टाफ नर्सो का कहना है कि कोविड के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दी हैं और 6 घण्टे तक पीपीई किट पहन कर काम किया है। अपनी परवाह किए बिना सेवाएं दी है । लेकिन आज उनकी सेवाओं को खत्म किया जा रहा है जिससे अब वे बेरोजगार हो रहे है। उन्होंने कहा कि उनकी सेवाओ को जारी रखा जाए और उनके अनुबंधकाल को बढ़ा कर उनके लिए स्थाई नीति बनाई जाए।

About The Author

You may have missed