लोक निर्माण मंत्री ने शिमला शहर की अवरुद्ध सड़कों का लिया जायजा….

Spread the love

अधिकारीयों को अवरुद्ध सड़कों को जल्द बहाल करने के दिए निर्देश 

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार (23, अगस्त)लोक निर्माण, युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ शिमला शहर का दौरा किया और भारी बरसात से हुए नुकसान तथा अवरुद्ध हुई सड़कों का जायजा लिया।

उन्होंने सचिवालय से लेकर संजौली, लक्कड़ बाजार, विक्ट्री टनल होते हुए विभिन्न जगहों का भी निरिक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों को तुरंत सभी सड़कों को खोलने और सुचारु बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्य के दौरान पूरी एहतियात बरतने के भी निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान न हो। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है और जिला प्रशासन भी इसी दिशा में सक्रियता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन भारी बरसात की आशंका जताई जा रही है इसलिए लोग बहुत आवश्यक होने पर ही अपने घर से बाहर निकले।

You may have missed