दुःखद: कोच्चि की CUSAT यूनिवर्सिटी में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान मची भगदड़, 4 छात्रों ने गंवाई जान, पढ़ें पूरी खबर….
कोच्चि(केरल): पहाड़ी खेती, समाचार ( 25, नवम्बर ) केरल के कोच्चि की CUSAT यूनिवर्सिटी में आज शनिवार को म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान बड़ा हादसा हो गया। विश्वविद्यालय में मची भगदड़ में 4 छात्रों की मौत हो गई। जबकि कई स्टूडेंट्स घायल हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार ये हादसा निखिता गांधी के एक संगीत समारोह के दौरान हुआ।
जानकारी के मुताबिक म्यूजिक कॉन्सर्ट यूनिवर्सिटी के परिसर में ओपन-एयर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कलामासेरी घायलों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था की गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार भगदड़ में जान गंवाने वाले चार स्टूडेंट्स में 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं। जबकि दो छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक सूचना के अनुसार, जब बारिश शुरू हुई तो पीछे के छात्र आगे की ओर भागने लगे। इसी दौरान भगदड़ मच गई, जिससे हालात बेकाबू हो गए।
साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।