शिमला में प्राइवेट बस दुर्घनाग्रस्त, 150 फीट गहरी खाई में गिरी, हादसे के वक्त 15 यात्री थे सवार, पढ़ें पूरी खबर..

IMG_20231226_131741
Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 26, दिसम्बर )राजधानी शिमला में आज सुबह एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस निजी बस में करीब 15 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है। कुछ को हल्की हल्की चोटें आई है। सभी घायलों को उपचार के लिए IGMC अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

यह हादसा आज सुबह शिमला में MLA क्रासिंग के पास हुआ। प्राइवेट बस सड़क से लगभग 150 फीट नीचे खाई की ओर गिरी। बताया जा रहा है कि एक बाइक को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। इस हादसे में बाइक सवार को काफी चोटें आई है।

यह बस शिमला से शोघी की ओर जा रही थी और MLA क्रासिंग के बाद खाई में लुढ़क गई। बस के चालक केदारनाथ ने बताया कि बाइक वाला ओवर टेक कर रहा था और वह बस से टकरा गया जिसके बाद बस कंट्रोल में नही रही।

About The Author

You may have missed