शिमला: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, हादसे की वजह का पता नहीं चला , पुलिस जांच में जुटी, पढ़ें पूरी खबर..

IMG_20231230_153625
Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 30, दिसम्बर )शिमला के ढली में शनिवार सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार के सड़क के नीचे खाई में गिरने से दो युवाओं की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान ऋतिक और प्रियांशू के तौर पर हुई है। दोनों की उम्र 23 साल बताई जा रही है। यह हादसा ढली-भट्टाकुफर बाइपास पर सुबह करीब 7.30 बजे पेश आया है। दोनो युवक चौपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

सड़क से खाई में गिरी कार पलटे खाकर नीचे जा गिरी। सड़क से गिरने के चलते गाड़ी छत के बल जाकर टिक गई।दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी का नंबर HR-26CB-0854 है। दोनों युवाओं को गाड़ी से बाहर निकलने में भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि एक युवक को पहले बाहर निकाल लिया गया, जबकि दूसरे युवक को बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हालांकि अब तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed