भूकंप: नए साल के जश्न के बीच नेपाल में दहशत, भूकंप के जोरदार झटकों से सहमे लोग, पढ़ें पूरी खबर…..

IMG_20230811_122835
Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 01, जनवरी )एक तरफ जहां पूरी दुनिया नए साल 2024 के जश्न में डूबी हुई है। तो दूसरी तरफ नेपाल में साल 2023 जाते-जाते हुए भूकंप के जोरदार झटकों से कांप उठा। पड़ोसी देश नेपाल में नए साल से ठीक पहले भूकंप से धरती हिली है, ऐसे में नए साल का जश्न मना रहे लोग भूकंप से सहम गए।

नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई। जैसे ही लोगों को भूकंप महसूस हुआ दहशत का माहौल बन गया। रविवार रात 10 बजे भूकंप आया।

रात 10 बजकर 21 मिनट पर आया भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप का केन्द्र सिन्धुपाल्चोक के लिस्टिकोट में रहा। रविवार रात 10 बजकर 21 मिनट पर भूकंप आया।

फोटो साभार : सोशल मीडिया

किसी नुकसान की सूचना नहीं

फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। मालूम हो कि इससे पहले नेपाल की राजधानी काठमांडू में 23 नवंबर को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए थे, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.5 मापी गयी थी।

भूकंप में गई थी 157 लोगों की जान

नेपाल में एक महीने पहले 3 नवंबर को शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें 157 लोगों की मौत हो गई थी। जाजरकोट जिले के रामीडांडा इलाके में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। उस दौरान कई मकान और इमारतों को नुकसान हुआ था, जिसके बाद भारत ने अपने पड़ोसी देश को मदद भेजी थी।

साभार: एजेंसियां, oneindia. com, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed