शिमला में पेट्रोल के लिए हाहाकार, पेट्रोल भरवाने के लिए लग रही वाहनों की लंबी कतारें, पढ़ें पूरी खबर..

IMG_20240102_162040
Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 02, जनवरी )हिंट एंड रन कानून के विरोध में हड़ताल पर बैठे ड्राइवरों की हड़ताल से प्रदेश में हालात खराब होते जा रहे हैं। पेट्रोल की किल्लत जैसी स्थिति पैदा हो रही है। राजधानी शिमला के कई पेट्रोल पंप ड्राई है तो जहां पेट्रोल मिल रहा है वहां गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शिमला में पेट्रोल पम्प पर तेल भरवाने के लिए होड़ मची हुई है। स्थिति न बिगड़े ट्रेफिक सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए पेट्रोल पम्प पर चार से पांच पुलिस कर्मी तैनात किए है। वन्ही विक्ट्री टनल के नजदीक स्थित ताराहाल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल भरवाने वाहन चालकों का कहना है कि पैट्रोल के लिए लंबी कतारों में खड़े होकर डेढ़ दो घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा हैं। कुछ जगह तो पेट्रोल मिल ही नहीं रहा है जहां हैं वहां लंबी लाइनें लगी हैं।

ताराहाल पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि उनके पास आज शाम तक का स्टॉक है। बीते कल भी पेट्रोल की गाड़ी आई है। अभी फिलहाल पेट्रोल दिया जा रहा है लेकिन शाम को अगर गाड़ी नहीं आती है तो दिक्कत हो सकती है।

साभार: एजेंसियां, हिमदर्शन, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed