हिमाचल : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: DGP कुंडू के ट्रांसफर ऑर्डर वापस लिए, 8 IPS व 25 HPPS बदले, पढ़ें पूरी खबर….

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 31, जनवरी )हिमाचल सरकार ने बुधवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने आठ IPS और 25 HPPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। साल 2006 बैच के IPS एवं IG बिमल गुप्ता को IG विजिलेंस लगाया है। वहीं 2008 बैच के IPS एवं DIG विजिलेंस जी शिवकुमार को DIG सीआर मंडी का जिम्मा दिया गया।
सरकार ने हाल में DIG प्रमोट की गई सोम्या सांबशिवम को प्रिंसिपल पीटीसी डरोह कांगड़ा, SP ऊना अर्जित सेन ठाकुर को SP SDRF जुन्गा शिमला, कमांडेंट जुन्गा डॉ. मोनिका को कमांडेंट धोलाकुंआ, SP क्राइम CID शिमला पदम चंद को SP हमीरपुर, SP हमीरपुर डॉ. आकृति को कमांडेंट बनगढ़ ऊना और कमांडेंट बस्सी राकेश सिंह को SP ऊना लगाया गया है।
यहां देखे HPPS अधिकारियों की ट्रांसफर…


सरकार ने Withdraw की DGP संजय कुंडू के तबादले की अधिसूचना.…


About The Author
