महंगाई व अन्य ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस, 10 मार्च को शिमला में महाधरना….

full5291
Spread the love

शिमलाः (पहाड़ी खेती, समाचार)

मंहगाई के खिलाफ व किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस 10 मार्च को शिमला में महारैली करने जा रही है। शिमला के चौड़ा मैदान में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी जिसमें कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला सहित प्रदेश भर के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस हल्ला बोलेगी यही नहीं कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर 5 मार्च को जिला और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। बुधवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में ब्लॉक और जिला अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी रणनीति तैयार की गई ।

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जिस तरह से आए दिन पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही है और रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा रहे है और किसान आंदोलन के समर्थन में 10 मार्च को चौड़ा मैदान में जनसभा का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के विधायको का निलंबन किया गया उसे यह साफ जाहिर है कि यह सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और यदि इन कांग्रेस के विधायकों के निलंबन वापस नहीं लिया जाता है तो प्रदेश भर में 5 मार्च को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

About The Author

You may have missed