विपक्ष ने बनाया दबाव, झुकी सरकार, कांग्रेसी विधायकों का निलंबन रद्द….

full5299
Spread the love

शिमलाः (पहाड़ी खेती, समाचार) विपक्ष के निलंबित विधायको की सदन में वापसी हो गई है। गतिरोध को खत्म करने के लिए स्पीकर चैम्बर में बैठक हुई। जिसमें सीएम के अलावा संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज, जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह, विपक्ष की तरफ से पांच संदस्य, आशा कुमारी सुखविंदर सिंह, जगत सिंह नेगी, रामलाल ठाकुर, कर्नल धनी राम शांडिल मौजूद रहे। इसके बाद इसके लिए सदन में प्रस्ताव लाया गया। जिसके बाद निलंबन को वापिस ले लिया गया है।

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि अभिभाषण पर हुए हंगामे के बाद पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया था। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि लोकतंत्र में वाद विवाद होता रहता है। विपक्ष निलंबन वापसी को लेकर लगातार बातचीत की पहल कर रहा था।

आज आशा कुमारी सुखविंदर सिंह, जगत सिंह नेगी, रामलाल ठाकुर, कर्नल धनी राम शांडिल के साथ शोहार्दपूर्ण बातचीत हुई। जिसमें पांचों सदस्यों के निलंबन की वापसी पर चर्चा हुई और सदन में प्रस्ताव लाया गया। पांचों सदस्यों के निलंबन को वापिस लिया गया है।मंत्री ने कहा कि आशा है कि अब सदन में सार्थक चर्चा होगी। 

About The Author

You may have missed