मुख्यमंत्री और मंत्री कोविड फंड में देंगे एक माह का वेतन, विधायकों का भी कटेगा 2 दिन का वेतन, पढ़े पूरी खबर..

Screenshot_20200518-125635_Chrome
Spread the love

शिमलाः (पहाड़ी खेती, समाचार) हिमाचल प्रदेश में बढ़ते जा रहे कोरोना के मामलों को लेकर सरकार ने सीएम कोविड फंड में पैसे जमा करवाने के आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए हमें मिलकर कदम उठाने की आवश्यकता है। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कहा कि वह खुद और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य सीएम कोविड फंड में एक महीन का वेतन देंगे। मंत्री गुरुवार को होने जा रही कैबिनेट की बैठक में चेक मुख्यमंत्री को भेंट करेंगे। यह राशि जरूरतमंदों की मदद के लिए सहायक सिद्ध होगी। 

इसके अलावा प्रदेश के सभी विधायकों का दो दिन का वेतन काटकर कोविड फंड में जमा किया जाएगा। प्रदेश के सरकारी अफसर, निगमों-बोर्डों के अधिकारियों की दो दिन की पगार कटेगी।

About The Author

You may have missed