चायली ग्राम सभा में कृषि वैज्ञानिकों ने सांझा की जानकारी

Spread the love

शिमला: ( 26,जनवरी, पहाड़ी खेती, न्यूज ) ग्राम पंचायत चायली में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान शिमला के विभागाध्यक्ष डॉ. के. के. प्रमाणिक, डॉ. ऐ. के. शुक्ला तथा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के ढांडा स्थित अनुसंधान फॉर्म से आए अधिकारियों ने सभा में उपस्थित सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया। डॉ. के. के. प्रमाणिक, और डॉ. ऐ. के. शुक्ला ने शीतोष्ण बागवानी के विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान किसानों ने मौजूद वैज्ञानिकों से सवाल जबाव कर अपनी समस्याओं तथा संकायों का समाधान मौके पर ही किया। वैज्ञानिकों ने बताया कि कैसे किसान बागवान पौधों को लगाने से पहले उचित तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पौधों के लिए गड्ढे तैयार करें, पौधा रोपण के उपरांत उनका रख रखाव तथा रोगों से सुरक्षा कर अधिक लाभ अर्जित करें।अन्त में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के ढांडा स्थित अनुसंधान फॉर्म से आए अधिकारियों ने सभा में उपस्थित सदस्यों को कीवी और अनार के पौधे भी वितरित किए।

विज्ञापन

You may have missed