WHO की EUL में शामिल होने के बाद 96 देशों ने दी Covaxin और Covishield को मान्यता: मनसुख मांडविया

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार, भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को WHO की तरफ से आपातकालीन उपयोग सूची (EUL) में शामिल किए जाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि डब्ल्यूएचओ ने अब तक 8 टीकों को ईयूएल (आपातकालीन उपयोग सूची) में शामिल किया है।
हमें खुशी है कि इनमें से 2 भारतीय टीके हैं – कोवैक्सिन और कोविशील्ड।दुनिया के 96 देशों ने इन दोनों टीकों को मान्यता दी है।
उन्होंने आगे कहा, ‘देश में अब तक 109 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराकें दी जा चुकी हैं। ‘हर घर दस्तक’ के तहत, स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीकाकरण अभियान को अंजाम देने के लिए सभी घरों में जा रहे हैं। 96 देशों ने कोवैक्सिन और कोविशील्ड को मान्यता दी है। आप CoWIN ऐप के माध्यम से सूची देख सकते हैं।’
कुछ समय पहले ही मनसुख मांडविया ने उन जिलों में ‘हर घर दस्तक’ नाम से घर-घर जाकर अभियान शुरू करने का निर्देश दिया था जहां कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर मनसुख मांडविया का ये बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तकनीकी परामर्शदाता समूह (Technical Advisory Group) ने वैक्सीन (Covaxin) को आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) में शामिल कर लिया है। WHO ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोवैक्सिन के आपातकालीन उपयोग को स्वीकार कर लिया है।
बिना रोक-टोक विदेश यात्रा कर सकेंगे कोवैक्सीन वे चुके लोग
WHO की मंजूरी मिलने के बाद अब कोवैक्सीन का टीका लगवा चुके लोग बिना रोक-टोक विदेश यात्रा कर सकेंगे। कोवैक्सीन को छोड़कर अब तक जिन टीकों को WHO से मंजूरी मिल चुकी है उनमें फाइजर/बायोएनटेक की कोमिरनेटी, एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड, जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन, मॉडर्न की एमआरएनए-1273, सिनोफार्म की बीबीआईबीपी-कोरवी और सिनोवैक की कोरोनावैक भी शामिल है।
साभार: TV 9 भारतवर्ष, सोशल मीडिया नेटवर्क।
About The Author
