कम्प्यूटर विज्ञान: ‘ कट-कॉपी-पेस्ट ‘ कमांड ईजाद करने वाले साइंटिस्ट थे “लैरी टेस्लर”

images (15)
Spread the love

आज आप सभी लोग जो कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं CUT…COPY..PASTE कमांड की अहमियत अच्छे से समझते होंगे, ये तीन कमांड ऐसी हैं जिनके बिना काम करना बेहद मुश्किल है।

इन तीनों कमांड को ईजाद करने वाले कंप्यूटर साइंटिस्ट थे लैरी टेस्लर ,जिनका निधन हो गया है।टेस्लर 74 साल के थे।

साभार:विकिपीडिया

कंप्यूटर में यूज़र इंटरफ़ेस के विकास के शुरुआती दौर में जिन लोगों ने अभूतपूर्व योगदान दिया, टेस्लर उनमें से एक थे।

साल 1960 के दशक में टेस्लर ने सिलिकॉन वैली में काम करना शुरू किया था। यह वो वक़्त था जब कंप्यूटर कुछ लोगों तक ही सीमित था।

शुरुआती दौर मे तमाम चीजे़ं बिल्कुल नईं थीं, इसलिए कठिनाइयां भी थी। उस दौरान टेस्लर ही थे जिन्होंने कट, कॉपी और पेस्ट कमांड ईजाद की और कंप्यूटर को आम लोगों के लिए सुगम बना दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने फ़ाइंड और रिप्लेस जैसी अन्य कई कमांड्स भी बनाई , जिनसे टेक्स्ट लिखने से लेकर सॉफ़्टवेयर डिवेलप करने जैसे कई काम और भी आसान हो गए।

भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे पहाड़ी खेती की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।

लैरी टेस्लर का जन्म न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स में साल 1945 में हुआ था। उनकी तमाम पढ़ाई कैलिफ़ोर्निया के स्टैन्फ़र्ड यूनिवर्सिटी में हुई।

ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने यूज़र इंटरफ़ेज़ डिज़ाइन में विशेषज्ञता हासिल की। उनका पूरा मक़सद यही था कि कंप्यूटर को किस तरह लोगों के लिए सरल और सुविधाजनक बनाया जा सके।

अपने करियर में उन्होंने अनेक बड़े-बड़े तकनीकी संस्थानों में काम किया। उन्होंने शुरुआत ज़ेरॉक्स पैलो ऑल्टो रिसर्च सेंटर से की। इसके उपरांत स्टीव जॉब्स ने उन्हें एप्पल में आने के लिए कहा, जहां उन्होंने 17 साल तक काम किया।

एप्पल छोड़ने के बाद उन्होंने एक एजुकेशन स्टार्ट अप की स्थापना भी की। इसके अतिरिक्त वोह थोड़े वक़्त के लिए अमेज़न और याहू में भी रहे।

विज्ञापन

About The Author

You may have missed