Bitcoin: वित्तमंत्री ने लोकसभा में दिया लिखित जवाब,बिटक्वॉइन को करेंसी माने जाने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं….

नई दिल्ली: पहाड़ी खेती, समाचार, Bitcoin: काफी दिनों से वर्चुअल करेंसी बिटक्वॉइन के लेकर संशय बना हुआ है कि क्या इसको बतौर करेंसी स्वीकृति मिल पाएगी या नहीं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए इस पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है।
वित्तमंत्री ने कहा है कि फिलहाल इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार की तरफ से बिटक्वॉइन के लेनदेन से संबंधित किसी भी आंकड़े की जानकारी नहीं जुटाई जाती है।
साभार: India.com, ANI, सोशल मीडिया नेटवर्क।
नोट: वेबसाईट पर उपलब्ध विभिन्न लिंक और जानकारियां केवल पाठकों के सूचनार्थ हैं। हम ” पहाड़ी खेती ” वेबसाईट पर उपलब्ध तमाम जानकारी का अधिकारिक रूप से दावा या पुष्टि नहीं करते हैं।
About The Author
