चौपाल में भयंकर आगजनी में चार मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान, पढ़े पूरी खबर..

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में आगजनी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आगजनी की ताजा घटना जिला शिमला मेंं चौपाल क्षेत्र के कुपवी के दुरदराज पंचायत घारचांदना के गांव शराड गांव में बीती रात को सामने आई है। इस भयंकर आगजनी में चार मकान जलकर खाक हो गए है, पढ़े पूरी खबर..
शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार,
चौपाल की तहसील कुपवी के दूरदराज पंचायत घारचांदना के गांव शराड में चार मकान जलकर राख हो गये है। सूचना के अनुसार इस आगजनी से कोई भी जानी नुकसान नही हुआ है। जानकारी के अनुसार रात करीब 8 बजे के करीब पहले दुला राम के मकान में आग लगनी शुरू हुई थी। जिस कारण साथ में बने अन्य मकान भी आग की चपेट में आ गये। सभी मकान काफी पुराने बताए जा रहें हैं।
पुलिस व अग्निशमन दल रात को ही मौके पर पहुंच गए थे लेकिन जब तक चौपाल से अग्नि शमन दल घारचांदना पहुंचा तब तक सभी मकान लगभग जल कर नष्ट हो गए थे।
प्रशासन की ओर से रात को कोई भी कर्मचारी व अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे । इस आग जनी से लाखों रूपयों का नुक़सान हुआ है । आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है, पुलिस आग लगने के कारणों का पता कर रही है। इस भयंकर अग्निकांड के बाद गांव में रहने वाले लोग बेघर हो गए हैं। आग की इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
आगजनी प्रभावितों के नाम इस प्रकार से है –
1.) दुला राम पुत्र स्व०रति राम गांव शराड डाकघर घारचांदना तहसील कुपवी जिला शिमला उर्म करीब 54 वर्ष ।
2.) जोभी राम पुत्र स्व० किरछु राम गांव शराड डाकघर घारचांदना तहसील कुपवी जिला शिमला उर्म करीब 65 वर्ष ।
3.) सही राम पुत्र स्व०किरछु राम गांव शराड डाकघर घारचांदना तहसील कुपवी जिला शिमला उर्म करीब 67 वर्ष ।
4.) गूंजी देवी पत्नी स्व०बदरी राम गांव शराड डाकघर घारचांदना तहसील कुपवी जिला शिमला ।
About The Author
