मोदी सरकार की अच्छी पहल, देश के गरीब मजदूरों के लिए किया बड़े पैकेज का एलान….

सरकार की बड़ी मदद, आर्थिक राहत पैकेज का एलान किया
शिमलाः ( पहाड़ी खेती, समाचार ) कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे बुरे असर को देखते हुए वित्तीय राहत पैकेज की मांग जोर पड़ रही थी। इसलिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कोरोना वायरस के चलते बनी स्थितियों को देखते हुए आर्थिक राहत पैकेज का एलान किया। उन्होंने 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान करते हुए कहा कि कोई भूखा न रहे सरकार की यही कोशिश है। वित्त मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन को शुरु हुए दूसरा दिन है और सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है । सरकार का फोकस उन दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों की मदद करने पर है जिन पर लॉकडाउन का सीधा असर पड़ा है।

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से 80 करोड़ लोगों को अन्न दिया जाएगा। हर व्यक्ति को 5 किलो खाद्यान्न अलग से मुफ्त दिया जाएगा। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अन्न और धन दोनों तरीकों से सरकार गरीबों की मदद करेगी। वित्त मंत्री ने कहा- अगले तीन महीनों तक 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो ज्यादा राशन (गेहूं या चावल) मिलेगा. इसके साथ ही हर घर को उनकी पसंद की एक किलो दाल भी दी जाएगी।
वित्तमंत्री ने कोरोना से लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके लिए 50 लाख रुपये जीवन बीमा का एलान किया। इसके अलावा हर मनरेगा मजदूर के लिए दिहाड़ी 202 रुपये तय कर दी गई है।
इसके अलावा किसानों को सीधा फायदा पहुंचाने वाली किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8.65 करोड़ किसानों के खाते में 2 हजार रुपये अप्रैल के पहले हफ्ते में डाले जाएंगे।
कोरोना वायरस के चलते देश को हो रहे नुकसान को देखते हुए सरकार लगातार दो दिन से आर्थिक मोर्चे पर एलान कर रही है। इसी कड़ी में पहले मंगलवार को वित्त मंत्री ने बड़े एलान किए और कल कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देश के लोगों के लिए एलान किए।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो दिन पहले यानी मंगलवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने जीएसटी से लेकर पैन-आधार लिंकिंग और ग्राहकों के लिए एटीएम से कैश निकालने से लेकर बैंकों में मिनिमम बैलेंस निकालने से जुड़े नियमों में राहत दी थी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के राहत पैकेज के एलान की उम्मीद से शेयर बाजार में भारी उछाल आ गया था और दोपहर 1 बजे सेंसेक्स में 1500 पॉइंट से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा था।
About The Author
