चुनावी माहौल बिगाड़ने का प्रयास,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कुछ ऐप्स, वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ की कार्रवाई…..

Spread the love

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 22, फरवरी ) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कुछ ऐप्स, वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है. खबर है कि इन इंटरनेट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जारी विधानसभा चुनाव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश का शक था।

बीते सप्ताह ही भारत सरकार ने चीन से जुड़े 54 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था. पांच राज्यों में से केवल उत्तर प्रदेश और मणिपुर में मतदान प्रक्रिया बाकी है. भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 10 मार्च को मतगणना होगी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़े ऐप्स, वेबसाइट्स और सोशल मीडिया खातों को बंद करने के आदेश दिए हैं. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव के दौरान चैनल ने सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया था.

भारत ने बीते सोमवार को चीन से संबंध रखने वाले 54 मोबाइल ऐप को सुरक्षा एवं निजता से जुड़ी चिंताओं के आधार पर प्रतिबंधित कर दिया जिनमें टेंसेंट एक्सराइवर, नाइस वीडियो बायडु, वीवा वीडियो एडिटर और गेरेना फ्री फायर इल्युमिनेट भी शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रतिबंधित किए गए 54 चीनी ऐप ने कथित तौर पर उपयोगकर्ताओं से अहम मंजूरियां हासिल कर उनसे संवेदनशील जानकारियां जुटाईं. ये ऐप उपयोगकर्ताओं से जुटाई गई जानकारियों का दुरुपयोग कर रहे थे और उसे विरोधी देश में स्थित सर्वरों को भेज रहे थे.

सूत्रों के मुताबिक, प्रतिबंधित किए गए ऐप देश की अखंडता एवं संप्रभुता को खतरे में डालने वाली गतिविधियों में कथित तौर पर लिप्त पाए गए थे. इनसे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा होने की आशंका पाई गई. सूत्रों ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन 54 ऐप को प्रतिबंधित करने के लिए अंतरिम निर्देश जारी कर दिए हैं. मंत्रालय को इस बारे में गृह मंत्रालय से सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए के तहत पाबंदी लगाने का अनुरोध मिला था.

गूगल ने अपने बयान में कहा कि भारत सरकार से इन ऐप पर प्रतिबंध लगाने का अंतरिम आदेश मिलने के बाद उसने प्रभावित ऐप डेवलपरों को इसकी जानकारी दे दी है और अब भारत में गूगल प्ले स्टोर पर इन ऐप तक पहुंच रोक दी गई है.

प्रतिबंध के दायरे में आए ऐप में ब्यूटी कैमराः स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमराः सेल्फी कैमरा, राइज ऑफ किंग्सडम्सः लॉस्ट क्रुसेड, वीवा वीडियो एडिटर, टेंसेंट एक्सराइवर जैसे लोकप्रिय ऐप भी शामिल हैं. इनके अलावा गेमिंग ऐप गेरेना फ्री फायर- इल्युमिनेट, एस्टाक्राफ्ट, फैंसीयू प्रो, मूनचैट, बारकोड स्कैनर-क्यूआर कोड स्कैन और लीका कैम को भी सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है.

इस साल भारत सरकार ने चीन से संबंधित मोबाइल ऐप को प्रतिबंधित किया है. वर्ष 2020 में भी कई प्रमुख चीनी ऐप प्रतिबंधित किए गए थे. जून 2020 में सरकार ने टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे 59 चीनी ऐप पर पाबंदी लगा दी थी. जून 2020 में भारत सरकार ने चीनी ऐप पर प्रतिबंध लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच पैदा हुए तनाव के बाद उठाया था।

उसके बाद इन प्रतिबंधित ऐप के नकली संस्करण के रूप में उतारे गए ऐप को भी अगस्त 2020 में प्रतिबंधित कर दिया था. उसी साल सितंबर में भी सरकार ने 118 अन्य चीनी ऐप पर भी पाबंदी लगा दी जिनमें लोकप्रिय गेमिंग ऐप पब्जी भी शामिल था।

साभार: News 18, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed