लॉकडाउन 4.0: हिमाचल प्रदेश में 31 मई तक जारी रहेगा कर्फ्यू, पढ़े विस्तार से….

Screenshot_20200518-125635_Chrome
Spread the love

शिमलाः ( पहाड़ी खेती, समाचार )

देश में सोमवार से शुरू हो रहे लॉकडाउन 4.0 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद हिमाचल में 31 मई तक कर्फ्यू और लॉकडाउन जारी रखने का फैसला लिया गया है। रविवार शाम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पर स्थिति स्पष्ट की है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में इस महामारी के खिलाफ और ज्यादा गंभीरता से लड़ने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की वजह से मामले बढ़ रहे हैं, तथा प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले और बढ़ने की आशंका है।

प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 80 तक पहुंच गई है। इनमें 33 एक्टिव केस हैं। हालांकि, अन्य राज्यों की तुलना में हिमाचल की स्थिति बेहतर है।

मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर गुजारिश की कि जो लोग बाहरी राज्यों से आए हैं, वे घरों में ही रहें। उन्होंने इनके परिजनों से भी आग्रह किया कि वे नियमों का पालन करें। जो संस्थागत क्वारंटीन हैं, वे भी नियमों का पालन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्रंट लाइन में काम करने वालों में से टांडा मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर और एक हवलदार भी वायरस की चपेट में आए हैं।

https://youtu.be/GLbmwaDbq4A
वीडियो: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रदेशवासियों से अपील

साभार: हिमदर्शन डॉट कॉम

About The Author

You may have missed