मशोबरा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित…..

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 24, मई ) आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला द्वारा बी डी ओ ऑफिस मशोबरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में पंचायती राज संस्था के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला विकास गुप्ता ने नालसा की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया। इसके अलावा उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के न्यायिक कार्य, मुफ्त कानूनी सहायता, मध्यस्था, आगामी 13/08/ 2022 की राष्ट्रीय लोक अदालत व धारा 125 सीआरपीसी इत्यादि के बारे में जानकारी दी।
About The Author
